Rahul_pandey

Apr 25 2024, 21:57

सिंदरी के विजय अग्रवाल की घर के कुएँ में डूबने से हुई मौत
सिंदरी । गौशाला ओपी क्षेत्र के अग्रवाल स्वीट्स संचालक संजय अग्रवाल के छोटे भाई विजय अग्रवाल (37) की घर के कुएँ में डूबने से मौत हो गई। घटना झामुमो नगर अध्यक्ष अशोक महतो के कांड्रा दुर्गा मंदिर के समीप स्थित प्राइवेट आवास में गुरुवार को लगभग दो बजे दोपहर में हुई है। संजय और विजय इसी आवास में भाड़ा पर रह रहे हैं। विजय अग्रवाल के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि विजय काफी दिनों से बीमार चल रहा था और उसे चिकित्सकों की सलाह पर बीपी और नींद की दवा दी जा रही थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। छपाक की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने संजय को बताया। आनन फानन में संजय भी विजय को बचाने के लिए कुएँ में कूद गए। हालांकि तबतक देर हो चुकी थी। दोनों को बाहर निकाला गया और सूचना के आधार पर पहुँची गौशाला ओपी पुलिस विजय को लेकर चासनाला सीएचसी पहुँची। जहाँ चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल संजय अग्रवाल की स्थिति ठीक है। गौशाला ओपी प्रभार प्रभारी सालन पाल करकेट्टा ने बताया कि मृतक विजय अग्रवाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है। विजय बीपी और नींद की गोली खाता था। उसकी घर के कुएँ में डूबने से मौत हो गई है।

Rahul_pandey

Apr 25 2024, 21:55

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह का संतोष चौधरी ने किया भव्य स्वागत
सिंदरी । इंडिया गठबंधन की धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह का 101 किलो की फूलों की माला से फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन महामंत्री सह जिला काँग्रेस कमेटी महासचिव संतोष चौधरी ने सिंदरी के राँगामाटी स्थित आवासीय कार्यालय में गुरुवार की शाम भव्य स्वागत किया। कार्यालय में आयोजित सभा में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि नजदीकी बूथों पर जाकर मतदान करें। सांसद बनने के बाद आपकी समस्याओं को संसद में जरूर उठाऊँगी। जोश के साथ युवाओं और महिलाओं का साथ हमें मिल रहा है। बच्चे भी हमारे जनसंपर्क में शामिल हो रहे हैं। काँग्रेस पार्टी सरकार में आने के बाद प्रत्येक महिला को एक लाख रुपए देगी। वरिष्ठ काँग्रेसी ए के झा ने कहा कि यह लड़ाई जनता और भाजपा के बीच की लड़ाई है। काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि आपके हक और हुकूमत के लिए काँग्रेस लड़ाई लड़ेगी। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सांसद बनती है तो आपके लिए अवश्य काम करेगी। राजग गठबंधन की प्रत्याशी अपराधिक प्रवृत्ति का प्रत्याशी है। काँग्रेस नेता संतोष चौधरी ने कहा कि सिंदरी का एक भी आवास खाली नहीं होने देंगे। इंडिया गठबंधन की जीत पर स्वास्थ्य की सुविधा भी सिंदरी की जनता को मिलेगी। कार्यक्रम में फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन महामंत्री सह धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव संतोष चौधरी के आवास पर हुए कार्यक्रम में काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ काँग्रेसी ए के झा, पंकज मिश्रा, सियाकांत दुबे, संतोष कुमार महतो, कृष्ण वर्मा, शिवराम, शमसुद्दीन, पूर्णेंदु सिंह, रोहित मंडल, संजय राय, मधु फिलिप्स, झामुमो नेता मुकेश सिंह, राजद के नवीन सिंह, जीवन राम सहित कई काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rahul_pandey

Apr 25 2024, 21:53

काँग्रेस इंटक कार्यालय में हुआ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का जोरदार स्वागत
सिंदरी । इंडिया गठबंधन की धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह का गुरुवार को इंटक कार्यालय सिंदरी में आयोजित सम्मान समारोह में जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं ने उन्हें भावी जीत की बधाई दी।
लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा सहित सिंदरी की जनता के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूँगी। सिंदरी की जनता मतदान का प्रयोग कर अधिक से अधिक वोट करें। धनबाद का सर्वांगीण विकास ही पहली प्राथमिकता है।
काँग्रेस सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुशिक्षित, बेदाग छवि की प्रत्याशी हैं। इनसे उम्मीद है कि जनता से किए गए वादे निश्चित रूप से पूरी होगी। जनता के वादों पर खरी उतरेंगी। इनका परिवेश राजनीतिक रहा है और इसका फायदा धनबाद लोकसभा की जनता को मिलेगा।
मौके पर काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ काँग्रेसी ए के झा, पंकज मिश्रा, सियाकांत दुबे, पूर्णेंदु सिंह, काँग्रेस सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार, वरिष्ठ काँग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा, काँग्रेस जिला महासचिव संतोष चौधरी, रघुनाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह, अजय सिंह, मनोज घोष, मुश्ताक, एस के सिंह, मदन प्रसाद, सोमनाथ दुबे, रिंकू देवी, सुनिता देवी, झामुमो महानगर उपाध्यक्ष रामू मंडल, परशुराम सिंह, सिंदरी अध्यक्ष अशोक महतो, फागु प्रमाणिक, राजद सिंदरी अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, भाकपा माले नेता बिमल रवानी, विकास कुमार ठाकुर सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

Rahul_pandey

Apr 24 2024, 20:01

बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने दिव्यांगों के लिए बनाया आधुनिक इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के अंतिम वर्ष के चार छात्रों रितेश, प्रियांशु मालवीय, तेज प्रकाश सिंह, तनवीर अंसारी और तृतीय वर्ष के एक छात्र शिवानंद मोदी ने मिलकर दिव्यांगों के लिए आधुनिक इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल बनाया है। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र हैं और विभाग के प्राध्यापक आदित्य कुमार की देखरेख में इसे पूरा किया है। एल्युमुनाई सेल द्वारा लगाए गए इनोवेशन एक्सपो में इस प्रोजेक्ट को 30 टीमों में बेस्ट फाइनल ईयर प्रोजेक्ट अवार्ड 2024 का खिताब मिला। इस प्रोजेक्ट में संस्थान निदेशक प्रो पंकज राय सहित उद्योग विशेषज्ञों ने प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव का सुझाव भी दिया। इसकी जानकारी देते हुए छात्रों ने बताया कि ट्राइसाइकिल नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित है। यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसमें लगे 24 वोल्ट की बैट्री को एक बार चार्ज करने पर 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। बैट्री को चार्ज करने के लिए लगे सोलर और डायनेमो के इस्तेमाल से चलायमान स्थिति में भी चार्ज होती रहेगी। इसकी चोरी से बचने के लिए इसमें पासवर्ड स्टार्ट डिवाइस लगाया गया है और मोबाइल चार्जर की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने बताया कि विभागाध्यक्ष डॉ एम जी तियारी और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ प्रवीण साहू का भी इस प्रोजेक्ट में पूरा सहयोग मिला।

Rahul_pandey

Apr 24 2024, 19:59

विश्व मलेरिया दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिंदरी में हुआ मेगा सेमिनार
सिंदरी । विश्व मलेरिया दिवस के एक दिन पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिंदरी में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झरिया सह जोरोपोखर के एनवीबीडीसीपी की टीम के द्वारा मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में शामिल कक्षा आठ से बारहवीं के विद्यार्थियों ने टीम के डॉ बरूण कुमार और डॉ दिलीप कुमार से मलेरिया के लक्षणों और बचाव की जानकारी ली। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार पाठक ने कहा कि विश्व मलेरिया दिवस के तहत मलेरिया के नियंत्रण हेतु वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। मच्छरों के कारण फैलने वाली इस बीमारी में हर साल कई लाख लोग जान गवाँ देते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों से मलेरिया संबंधित प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता 06 छात्र छात्राओं आयुषी कुमारी, राजवीर सिंह, राधिका कुमारी, अभिज्ञान कुमार, अभिषेक कुमार मुखर्जी, निधि पांडेय को पुरुस्कृत किया गया। टीम में डॉक्टर दिलीप के अलावे डॉक्टर बरूण, सत्यवान और बबलू मौजूद थे। इस अवसर शिक्षक भगवान सिंह, नरेश, अभय शंकर पांडेय, संतोष कुमार पाठक सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित थे।

Rahul_pandey

Apr 23 2024, 22:36

सिंदरी में बाबू कुँवर सिंह की मनाई गई विजयोत्सव
सिंदरी । देश के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत बाबू कुँवर सिंह का विजयोत्सव शहरपुरा चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी, भाजपा नेता गौरव वक्ष और बाबू कुँवर सिंह समिति महासचिव कांति सिंह ने भी माल्यार्पण कर महान सेनानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बाबू कुँवर सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए। वहीं गौरव वक्ष के समर्थकों ने आतिशबाजी भी की। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, कौशल सिंह, विदेशी सिंह, उमाशंकर सिंह, जनता मजदूर संघ कुंती गुट के शाखा अध्यक्ष रुपेश कुमार, इंद्रमोहन सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, जनता श्रमिक संघ के संयुक्त सचिव सह भाजपा नेता गौरव वक्ष, बुद्धिजीवी जन कल्याण मंच के सुरेश प्रसाद ने भी वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

Rahul_pandey

Apr 23 2024, 22:35

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सिंदरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाला भव्य शोभायात्रा
सिंदरी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले हनुमान जन्मोत्सव पर रांगामाटी जय माता दी मंदिर परिसर से मंगलवार को जय श्री राम और जय हनुमान के नारे के साथ भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी जय माता दी मंदिर में माता और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला मंत्री विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी ने भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना हेतु जय माता दी मंदिर परिसर में आधारशिला रखी। गाजे बाजे के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बनारस का महाकाल ग्रुप की झांकी थी। इसमें शिव व पार्वती रुपी कलाकार विशालकाय नंदी पर बैठकर गणों के साथ करतब करते दिखाई दिए। त्रिशूल से आग निकालने की कला देखकर सिंदरी की जनता मंत्रमुग्ध हो गई। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री के नेतृत्व में सैकडों युवकों ने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा में जय श्रीराम, जय बजरंग बली का नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण कर रोहड़ाबाँध हनुमान मंदिर पहुंचे और महावीरी झंडा स्थल पर झंडा को स्थापित कर शोभायात्रा समाप्त हुई। इसके बीच आर एल कालोनी में जिला मंत्री ने महावीरी पताका लगाया। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद जिला मंत्री सोनू गिरी, महानगर कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मिलन प्रमुख कन्हैया साव, विभाग सह संयोजक आनंद महतो, उपाध्यक्ष दुलाल महतो, रोहित सिंह, रंजीत निषाद, सोनू सिंह सहित सैंकड़ों बजरंगी शामिल थे।

Rahul_pandey

Apr 23 2024, 09:54

सरकार के साथ कैसे और क्यों काम करने पर बीआईटी सिंदरी में हुआ ऑनलाइन सेमिनार
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सोमवार को एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सरकार के साथ कैसे और क्यों काम करने पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें अमेरिकी आईईईई प्रबंध निदेशक रसेल हैरिसन ने व्याख्यान और मेंटरशिप की। हैरिसन ने सरकार के साथ काम करने के महत्व को समझाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की। उनके अनुसार सरकारी संस्थानों और विभागों के साथ काम करने से समाज में प्रगति और विकास होगा। संस्थान निदेशक प्रो पंकज राय ने कहा कि हैरिसन की विशेषज्ञता और अनुभव से सेमिनार अद्वितीय हो गया। संस्थान के विद्यार्थी और शिक्षक विश्वसनीयता और उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं। ऑनलाइन सेमिनार में प्रबंधन कार्यकारी विद्युत विभाग के हेड डॉ एम डी अबुल कलाम, संस्थान निदेशक प्रो पंकज राय, आईईईई स्टूडेंट्स शाखा के परामर्शक विनीत शेखर, अमित कुमार चौधरी सहित विद्यार्थियों और शिक्षक समूह ने भाग लिया।

Rahul_pandey

Apr 21 2024, 22:07

सिंदरी में 23 अप्रैल के हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पूरी - सोनू गिरी जय माता दी मंदिर में लगेगी प्रभु श्री राम की विशाल मूर्ति
सिंदरी । आगामी 23 अप्रैल को सिंदरी में हनुमान जन्मोत्सव को भव्यतम बनाने के लिए रुपरेखा तैयार कर ली गई है। बीते वर्ष से भी इसे सुंदरतम रुप दिया गया था और सिंदरी की जनता इसे अभी तक भूल नहीं पाई है। इस शोभायात्रा में खास आकर्षण का केन्द्र वाराणसी से आए महाकाल ग्रुप रहेंगे। इस झांकी में विशाल नंदी के साथ शिव व पार्वती अपने गणों के साथ नृत्य मुद्रा में शामिल होंगे। वहीं जिला मंत्री के द्वारा जय माता दी मंदिर प्रांगण में प्रभु श्री राम की विशाल मूर्ति स्थापना का शिलान्यास किया जाएगा। शोभायात्रा में आर एल कालोनी में हनुमान मंदिर की पताका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा स्थापित की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री सोनू गिरी ने सभी बजरंगियों से इस विशाल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा जय माता दी मंदिर से 23 अप्रैल को शाम 4 बजे अपने तय मार्ग से गुजरेगी। मंदिर प्रांगण में हनुमान जी की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी बजरंगी गुरुद्वारा, कुँवर सिंह चौक और अंबेडकर चौक होते हुए एफसीआई गेट हनुमान मंदिर पर जाकर समापन करेंगे। उन्होंने सभी बजरंगियों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार के राजनीतिक दलों और उनके चिन्हों का इस्तेमाल नहीं करें। इसके साथ ही उन्होंने सिंदरी के राजनीतिक दलों के नेताओं से भी इसमें बजरंगी के रूप में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक कार्यक्रम है और इसे सभी बजरंगी अपने कर्मठ कार्यों से पूरा करेंगे।

Rahul_pandey

Apr 21 2024, 21:54

बीआईटी सिंदरी के पूर्व छात्र बी एस सहाय दोबारा बने आइआइएम जम्मू के निदेशक
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के पूर्व छात्र प्रो विद्या एस सहाय आइआइएम जम्मू के पुनः निदेशक बनाए जाने की सूचना मिलते ही संस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वे बीआईटी सिंदरी में नवंबर 2024 में आयोजित होने वाले प्लेटिनम जुबली समारोह के चेयरमैन भी हैं। इसकी जानकारी देते हुए बीआईटी सिंदरी के पूर्व छात्र प्रो एच आर पी यादव और संस्थान के शिक्षक प्रो बी डी यादव ने बताया कि यह बीआईटी परिवार के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्होंने संस्थान से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के 1977-82 बैच में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। वहीं एमटेक और पीएचडी की डिग्री उन्होंने आइआइटी दिल्ली से प्राप्त की है। उनका सक्षम नेतृत्व आइआइएम जम्मू को विश्व के बेहतरीन बिजनेस स्कूलों में से एक बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। वे आईआईएम जम्मू के संस्थापक निदेशक, एमडीआई गुरुग्राम और आईएमटी गाजियाबाद के निदेशक भी थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी डॉ विनीता सहाय आईआईएम बोधगया की निदेशक हैं। उन्हें भी पिछले साल ही अपना दूसरा कार्यकाल मिला था।